BHOJPURI FILMS NEWS



मणि की धमाकेदार इन्ट्री

भोजपुरी इंडस्ट्री में कई न्यूकमर अपने लिए ज़मीन की तलाश में जुटे हैं ..लेकिन अभिनेता मणिराम शर्मा उन लोगों में से हैं जिन्होने पहले अपने लिए जमीन बनाई और अब उस ज़मीन पर मजबूती से अपने पैर जमाते नज़र आ रहे हैं ...ट्रिनिटी एंटरटेनमेंट  के बैनर तले बन रही फिल्म निर्देशक दिनेश मिश्रा "एक और बगावत की आग" से अपने फ़िल्मी करियर का आगाज़ कर रहे मणि को न तो शोहरत विरासत में मिली है और ना ही इस इंडस्ट्री में उनका कोई रिश्तेदार है जो उनकी ख्वाहिशों का बोझ अपने कंधे पर उठा सके,,मन में कुछ करने की लगन और दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने की ललक ही उन्हें अभिनय की दुनिया में खींच लाई है .बकौल मणि हर इंसान की ख्वाहिश होती है कि वो अपने समाज के लिए कुछ करे ..चूँकि मैं एक कलाकार हूँ , इसलिए मैंने कला को ही सामाजिक दायित्व का आधार बनाना बेहतर समझा ..पेशे से बिजनेसमेन  रह चुके मणि का कहना है कि एक्टिंग उनके लिए शौक नहीं एक पैशन है .अपनी पहली फिल्म में मणि एक ईमानदार पुलिस इन्स्पेक्टर के किरदार में हैं,इस फिल्म में उनके साथ सुनील छैला बिहारी ,कल्पना शाह ,प्रिया शर्मा ,कृष्णा पाण्डेय और दीपक भाटिया जैसे कलाकार भी मौजूद हैं,,देखते हैं मणि अपने इस आगाज़ को अंजाम तक किस अंदाज़ में पहुंचाते हैं...


'जज' बनी श्रद्धा शर्मा

सेक्सी सायरन श्रद्धा शर्मा अब जज बन गयी है..चौंकिए मत.. श्रद्धा की कचहरी किसी कोर्ट में नहीं बल्कि रिलायंस  के रिअलिटी  शो "मेले का बिग स्टार" में लग रही है ,जहाँ वो अमन वर्मा के साथ विजेता प्रतिभागियों का चुनाव कर रही है . "मेले का बिग स्टार " डांस पर आधारित एक रिअलिटी शो है ,जहाँ देश के कोने - कोने से प्रतिभागी अपनी कला का नमूना पेश करने आते हैं...'बिग बॉस सीजन-५" से सुर्ख़ियों में आयी श्रद्धा शर्मा का सितारा वैसे भी इन दिनों बुलंदियों पर है.इस रियलिटी शो को जज करने के आलावा हिंदी फिल्म सरफरोशी से बॉलीवुड में भी दस्तक देने जा रही है ,बहरहाल डांस की हर विधा की जानकारी रखने वाली और माधुरी दीक्षित को अपना आइडल मानने वाली श्रद्धा अपने इस शो कैसे विजेताओं को सामने लाती है ये देखना दिलचस्प होगा...


भोजपुरी में मिंक सिंह का जलवा.
भोजपुरी में तो आपने कईयों को नाच गाकर अपनी अदाओं से दर्शकों का दिल जीतते देखा है... लेकिन इस बार आपको दिखाई देगा मिंक सिंह के डांस का जलवा.. जो अपने लटके-झटके और अपनी मदमस्त अदाओं से करेंगी भोजपुरिया दर्शकों घायल.. जी हाँ, मिंक जल्द ही दिखाई देंगी वेद ऑडियो वीडियो फिल्म्स प्रोडक्शन की पेशकश भोजपुरी फिल्म "विध्वंस" के एक आइटम सॉन्ग में... निठारी हत्याकांड पर आधारित फिल्म के निर्माता हैं श्रवण कुमार आर्य और निर्देशक अशोक गोस्वामी की भोजपुरी फिल्म "विध्वंस" में अपने इस आइटम नंबर को लेकर मिंक खुद काफी उत्साहित है.. मनोज पाण्डेय, प्रिया शर्मा, कुणाल सिंह ,साधना सिंह, स्टारर फिल्म "विध्वंस" में मिंक सिंह के अलावा बिंदु दारा सिंह भी पहली बार भोजपुरिया दर्शकों से रु-ब-रु होंगे... अब ये देखना दिलचस्प होगा कि किस तरह मिंक अपने ठुमकों से भोजपुरिया दर्शकों को नचायेंगी...


नायक से गायक बने दिलजान वाडिया

बिग बी ,आमिर खान से इमरान खान नायक से गायक बन्ने की एक लम्बी परम्परा रही है ..अब इस कड़ी में और नाम जुड़ा है और वो है दिलजान वाडिया का...दिलजान अपनी अगली फिल्म काली-डिस्ट्रॉय ड एविल में जलेबी बाई फेम गायिका रीतू पाठक के सुर में सुर मिलाते नज़र  आयेंगे..निर्माता राकेश सिंह और निर्देशक पार्थो घोष की इस फिल्म में दिलजान एक बार फिर अपने एक्शन का जलवा दिखा रहे हैं ..इससे पहले करम,हसन ,फिर एक साज़िश और सरफरोशी जैसी फिल्मों में अपना जौहर दिखा चुके दिलजान हालांकि एक ट्रेंड सिंगर तो नहीं हैं,लेकिन जब म्यूजिक डिरेक्टर वैष्णव देवा को इस गाने के लिए उनकी आवाज़ मुफीद लगी तो उन्होने अपनी सहमती दे दी ..रीतू पाठक और दिलजान वादिय की आवाज में रिकोर्ड किया गया ये गाना एक आइटम  सॉंग है ..



एक और बगावत की आग

भोजपुरी फिल्मों की प्रचलित परिपाटी के खिलाफ तो कई फिल्ममेकर्स ने विद्रोह की आग सुलगाई है लेकिन ये आग दर्शकों के लिए रौशनी जुटाने में नाकामयाब ही रहे..इस बार निर्देशक दिनेश चन्द्र मिश्रा अपनी फिल्म "एक और बगावत की आग" से इस बगावत का झंडा बुलंद करने जा रहे हैं ..बी. आर .इशारा जैसे मशहूर निर्देशक के सहायक रह चुके दिनेश चन्द्र मिश्रा इससे पहले कई धारावाहिकों का निर्देशन कर चुके हैं,लेकिन भोजपुरी में ये उनकी पहली फिल्म है .उनके मुताबिक़ भोजपुरी फ़िल्में कथ्य और शिल्प के हिसाब से इन दिनों काफी पिछड़ गयी है इसकी वजह है इन फिल्मों के कथानक पर बाजारवाद का हावी होना .लेकिन उन्हें यकीन है कि अगर साफ़ नीयत के साथ के साथ अगर फ़िल्में बनायी जाएँ तो दर्शक उन्हें जरूर पसंद करते हैं .दर्शकों की नब्ज़ पर गहरी पकड़ रखने वाले दिनेश मिश्रा भोजपुरी फिल्मों की बदहाली के लिए स्टार सिस्टम को भी जिम्मेदार मानते हैं ..उनके मुताबिक़ इस समय मार्केट में कोई भी ऐसा स्टार नहीं है जो किसी भी फिल्म को अपने कंधे पर उठा कर उसे कामयाबी की दहलीज़ तक पहुंचा सके .इसलिए किसी स्टार को भरी भरकम फीस फीस देकर खामखा फिल्म का बजट बढ़ने का कोई मतलब नहीं है .मिश्रा जी को पूरा यकीन है कि अच्छी कहानी को अगर नए सितारों के साथ भी पर्दे पर पेश किया जाए तो फिल्म जरूर चलेगी..देखते हैं उनका ये यकीन हकीकत का रूप ले पाता है या नहीं ..

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...